Tanhaji Vs Jawaani Jaaneman Box Office ने केवल 47 लाख रुपए ज्यादा कमाए 'तानाजी' से







Tanhaji Vs Jawaani Jaaneman Box Office ने केवल 47 लाख रुपए ज्यादा कमाए 'तानाजी' से


                                       








Tanhaji Box Office Collection : अजय देवगन की फिल्म Tanhaji The Unsung Warrior अपने चौथे वीकेंड की कमाई शुरू कर चुकी है। इस वीकेंड की शुरुआत ही इसने 2.77 करोड़ रुपए से की है। मजेदार बात यह है कि कल यानी शुक्रवार को रिलीज हुई Jawaani Jaaneman को पहले दिन मिली कमाई से यह रकम थोड़ी ही कम है। सैफ अली खान की 'जवानी जानेमन' ने पहले दिन 3.24 करोड़ रुपए कमाए हैं। महज 47 लाख रुपए का यह फर्क है, जो साबित करता है कि अजय देवगन की 'तानाजी' रिलीज के इतने दिनों बाद भी देखने वालों की फेवरेट बनी हुई है।


Tanhaji की कुल कमाई 240.64 करोड़ रुपए हो गई है। इस वीकेंड पर इसका 250 करोड़ का आंकड़ा छू पाना मुश्किल है लेकिन माना जा रहा है कि मंगलवार या बुधवार की कमाई से यह 250 करोड़ के पार निकल जाएगी। फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है और यह सुपरहिट है।


Tanhaji ने कई फिल्मों से मुकाबला किया है। दीपिका पादुकोण की Chhapaak के साथ रिलीज हुई थी, जो कब की बाहर हो चुकी है। इसके बाद इसने 'जय मम्मी दी' को सिनेमाघरों में टिकने नहीं दिया। फिर पिछले हफ्ते कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' रिलीज हुई, इस रिलीज से भी अजय देवगन की फिल्म को कोई फर्क नहीं पड़ा।


 


वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' भी केवल आठ दिन में इससे हार गई है। आठ दिन बाद वरुण की फिल्म को शुक्रवार को केवल 2.01 करोड़ रुपए मिले। जाहिर है यह रकम कल 'तानाजी' को मिली रकम से बेहद कम है। जल्द ही वरुण की फिल्म भी दौड़ से बाहर हो जाएगी।


बता दें कि अजय देवगन की फिल्म को देखने वालों की खूब तारीफ हासिल हुई और हर उम्र के लोगों ने इसे देखा।सिर्फ छह दिन की कमाई में यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े के पार पहुंच गई थी।