मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूल बदहाल, आज भी 68 हजार स्कूलों में नहीं है बिजली







मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूल बदहाल, आज भी 68 हजार स्कूलों में नहीं है बिजली


                                               








जबलपुर। सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं देने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। मध्य प्रदेश सरकार हो या फिर स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर दोनों ने ही सरकारी स्कूलों को बिजली से रोशन करने में गंभीरता से काम नहीं किया। नतीजा यह है कि आज भी 67 हजार 902 स्कूलों में अंधेरा छाया हुआ है। इन स्कूलों में विद्यार्थी आज भी कंप्यूटर से लेकर पंखे-कूलर की हवा नहीं ले पा रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 94 हजार सरकारी स्कूलों में बिजली नहीं थी जिसके लिए 2017-18 में विभाग ने 4 करोड़ से ज्यादा की राशि का आवंटन जारी किया इसके बाबजूद सिर्फ 25 हजार 329 स्कूल ही बिजली से जगमगा पाए।


जबलपुर के 937 स्कूलों में नहीं बिजली


2017-18 में प्रदेश भर की 93,231 स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं थे। इनमें से चुनाव के दौरान 25,329 स्कूलों में विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था के लिए राशि जारी की गई। जबलपुर की विद्युत विहीन 1784 प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में से 874 स्कूलों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान बिजली की व्यवस्था होने के बाद भी 937 स्कूलों में अभी भी बिजली की व्यवस्था नहीं है।


बिजली के बिना कई स्मार्ट क्लास फेल


स्कूलों में बिजली के बिना कई योजनाएं फेल नजर आ रही हैं। इसमें स्मार्ट क्लास, लैब आदि कई सुविधाएं नहीं चल पा रही है।


आंकड़े एक नजर में


- प्रदेश भर में प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की संख्या-1,13,110


- बिजली उपलब्ध होने वाले स्कूलों की संख्या-25,329


- बिजली सुविधा विहीन वाले स्कूलों की संख्या-67,902


बिजली विहीन वाले कुछ जिले


भोपाल- 664, जबलपुर- 937, इंदौर-374, ग्वालियर-1177, छिंदवाड़ा-2620, होशंगाबाद-840, विदिशा-2364, उज्जौन-1630, सतना- 2270, सीहोर-1069, आलीराजपुर-1678, अशोक नगर-1026, बालाघाट-1171, बड़वानी-2264, बैतूल-2691 सहित अन्य जिले जहां बिजली नहीं है।


- छिंदवाड़ा-बड़वानी जिले में चुनावों के समय एक भी स्कूल में बिजली कनेक्शन नहीं दिए गए।


- 25 हजार 329 स्कूलों में कनेक्शन पहुंचाने के लिए विभाग 4 करोड़ 22 लाख 83 हजार 680 की राशि खर्च कर चुका है।


- 67 हजार से ज्यादा स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए विभाग ने 4 करोड़ 35 लाख 68 हजार का आवंटन जारी किया।


- एक शाला-एक परिसर की 12642 और हाईस्कूल से 50 मीटर के दायरे में खुले 4430 मिडिल स्कूलों में बिजली नहीं है।


बिजली विहीन स्कूलों में बिजली उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने बजट जारी किया है। जल्द ही इन स्कूलों को बिजली कनेक्शन से लैस किया जाएगा। -एसके नेमा, जिला शिक्षा अधिकारी